चौपारण में मोंगिया स्टील की मिस्त्री मीटिंग चौपारण स्थित जय प्रकाश इंटरप्राइजेज में आज मोंगिया स्टील की मिस्त्री मीटिंग हुई। कंपनी के इंजीनियरों ने मिस्त्रियों को स्टील की गुणवत्ता, मजबूती और सही उपयोग की जानकारी दी। मिस्त्रियों ने पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उनके काम की दक्षता बढ़ेगी। मौके पर कंपनी प्रतिनिधि और स्थानीय व्यवसायी मौजूद रहे।