ग्राम तावली निवासी बुजुर्ग महिला जाहिदा अपने परिवार संग एसएसपी कार्यालय पहुँची जहां उन्होंने बताया कि रविवार को दबंग प्रवृत्ति के करीब 50-60 लोग घर के बाहर पड़े लोहे के गाटर, दरवाजे व अन्य सामान लूटकर ले गए। विरोध करने पर प्रार्थीया और उनके पति के साथ मारपीट की गई जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में पीड़ितों एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।