अलीराजपुर जिले के नानपुर में बीते 10 दिनों से चल रहे गणेश महोत्सव का शनिवार रात्रि 9:00 बजे के लगभग गणेश प्रतिमा के विसर्जन के साथ समापन हुआ है। गणेश चतुर्थी के दिन घर-घर में गणेश जी की प्रतिमा को विधि विधान से पूजा अर्चना कर विराजमान किया गया था। 10 दिनों तक विधि विधान से पूजा आरती करके ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते शोभा यात्रा निकाली गई और विसर्जन किया।