खबर नरवर से दिनांक 30 अगस्त को दोपहर चार बजे की है नरवर तहसील के नगर परिषद मगरौनी में बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है नगर में बिजली आपूर्ति के लिए लगाई गई केवल अब जर्जर होकर पुरानी हो गई है जिसमें आए दिन शॉर्ट सर्किट होते रहते हैं शॉर्ट सर्किट होता रहता है दुकानदारों के शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है