रायसेन जिले के सिलवानी में सुंदरम वेयरहाउस पर यूरिया और डीएपी खाद नहीं मिलने से नाराज़ किसानों ने बरेली मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इस जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही एसडीओपी, थाना प्रभारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों से बात की और समझाइश के बाद जाम खत्म कराया। लगभग 30 मिनट तक यह जाम लगा रहा।