सीहोर: जिले के इछावर में बीते 24 घंटे के दौरान 0.0 मिली मीटर औसत बारिश हुई दर्ज। भू अभिलेख शाखा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के इछावर में बीते 24 घंटे के दौरान 0.0 मिली मीटर औसत बारिश दर्ज की गई है। वहीं भू अभिलेख शाखा ने बताया की इस सीजन में जो बारिश दर्ज की गई है। वह गत वर्ष की अवधि से बहुत कम है।