हिमाचल प्रदेश के केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी रविवार दोपहर 1:20 ज़िला के निगुलसरी पहुँचे है।जहाँ उन्होंने अवरुद्ध राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 जो आठ दिनों से अवरुद्ध था उसकी बहाली के बाद अधिकारियों से मौके पर मुलाक़ात की व अधिकारियों को सड़क पर बने दलदल को ठीक करने के निर्देश दिए है।और सड़क के दोनों ओर ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाने के लिए भी कहा है।