कूल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अंतर्गत बंजार उपमंडल के दो विकासात्मक कार्यों के लिए 10,64,500 रुपये की राशि ग्राम पंचायत मशियार के डोगड़ा में मैनुअल झूले का पुनर्निर्माण के लिए 4,17,387 रुपये तथा ग्राम पंचायत मशियार में प्राला खड्ड पर घालिंगचा में फुट ब्रिज के पुनर्निर्माण के लिये 6,47,113 रुपये जारी किये है।