पाटन थाना में थाना दिवस मनाया गया जहां पर पलामू डीसी संमीरा एस के निर्देश के आलोक में थाना दिवस मनाया गया ।जहां पर पांच जामिनी मामले का समझौता किया गया ।मौके पर थाना प्रभारी शशि शेखर पांडे ए एस आई कृष्ण कुमार प्रजापति, सी आई प्रगाश राम अ चल सहायक दीपक कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर राजेंद्र कुमार राजस्व कर्मी मनोज अंबेडकर मौजूद थे।