ग्राम सहलामन में एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां नानी के घर आए 5 वर्षीय मासूम की सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कटनी निवासी ओमकार कोल का बेटा कुनाल अपनी मां के साथ नानी के घर सहलामन गांव आया हुआ था उसे जहरीले सांप ने डस लिया परिवारजन ने पहले तो स्थानीय स्तर पर उपचार कराने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया,