बुधवार को 2 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सदर तहसील के सामने ठेला पर फोटो कापी आदि समानों का दुकान लगा कर इंद्रजीत परिवार चलता है।उन्होंने आरोप लगाया है कि बगल में स्थित टीन सेड लगा कर रहने वाले लोग 1500 रुपया महीना पैसा वसूल रहे है। नहीं देने पर ठेले को उठा कर फेक दे रहे है।