जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान क्षेत्र के तिलऊआ गांव में घर में नल में बारसल डाल रहे थे। कि सरिया हाईटेंशन बिजली की तार से टच हो गई। जिससे करंट लगने से सत्यवीर और कमलदेव झुलसकर घायल हो गए। तो परिजन पहले उसे उसावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां से उन्हें बदायूं के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में दोनों की मौत हो गई।