कुशीनगर जिला सत्र न्यायालय परिसर में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ जनपद न्यायाधीश सुशील कुमार शशि समेत कई न्यायिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। लोक अदालत में भारी संख्या में वादों का निस्तारण किया गया। आंकड़ों पर नज़र डालें तो कुल 1 लाख 40 हजार 251 मामलों का निपटारा हुआ। इसमें 9593 आपराधिक वादों का निस्तारण हुआ।