जिला मुख्यालय नाहन में फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट ने वन शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रदीप कुमार शर्मा ने की । इस मौके पर उन वन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। जिन्होंने वनों की सुरक्षा करते हुए अपना बलिदान दिया है। गौर हो कि वन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिवर्ष 11 सितंबर को कार्यक्रम आयोजित होता है।