जयप्रकाश से वर्ष-1997 में 01 अवैध सीएमपी व 01कारतूस की बरामद हुई थी। जिसके सम्बन्ध में 15 फरवरी 1997 को थाना शिकारपुर पर मुअसं- 28/1997 धारा 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया। तथा दिनांक 22 फरवरी 1997 को पुलिस द्वारा न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया।पैरवी कर अभियोजन की कार्यवाही सम्पन्न करायी गई। जिसके परिणाम स्वरुप दोष सिद्ध होने पर सजा सुनाई गई।