सरदारपुरा क्षेत्र स्थित अयानी डायमण्ड कम्पनी की दुकान से सोने के सिक्के व सोने की अंगूठियां चोरी होने का मामला सामने आया है। मार्केटीग एवं सेल्स टीम के कुजेश कुमार ने सरदारपुरा थाने मे बुधवार सुबह 11बजे दी रिपोर्ट मे बताया है कीअयानी डायमण्ड कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी अनुराग, सुभाष, आनन्द एवं अन्य ने दुकान पर काम करने के दौरान चोरी की वारदात को अंजाम दिया।