चतरा जिले में बारिश के कारण प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा विद्यालय जल मग्न होते ही विद्यालय आसपास सांप निकलने लगा।जिससे विद्यालय छात्राओं में अफरा तफ़री मच गया।विद्यालय वार्डेन ने शुक्रवार के एक बजे बताया कि तेज बारिश के कारण विद्यालय पानी घुस गया।और सांप निकलने लगा।जिसकी जानकारी उपायुक्त कीर्ति श्री को दिया।जानकारी मिलते हैं उपायुक्त कीर्ति श्री ने जांच किया।