ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मगरदर्रा के हिरमुटोला में एक कृषक पर भालू के शावक ने हमला कर दिया। 12 सितंबर की रात्रि 9:00 बजे यह घटना उस समय हुई जब यह किसान अपने खेत से घर लौट रहा था। जहाँ भालू के शावक के हमले में घायल किसान दयाराम पिता बिच्छूसिह नेती 56 वर्ष ग्राम हिरमुटोला निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।