झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती टोड़पुरा में स्थित भैरुजी महाराज की बणी में सोमवार को पशु मेला और शेखावाटी हॉर्स शो का शुभारंभ होगा। मेले में दूसरे कई राज्यों से श्रेष्ठ नस्ल के घोड़ों और भैंसों और ऊंटों का विशेष प्रदर्शन होगा। इस दौरान टोड़पुरा सरपंच भंवर सिंह धीवां, अनिल धीवां, श्री राम व अनिल दीवाने सहित अन्य मौजूद रहे।