केंद्र की समग्र शिक्षा के तहत चल रही पीएम श्री योजना पर प्रदेश सरकार नेताओं द्वारा सिर्फ अपने फोटो चिपकाने और इसे अपनी योजना बताने का आरोप लगाया गया है, सवाल उठे हैं कि जब सरकार बजट की कमी का रोना रो रही है और 1400 स्कूल बंद या मर्ज कर चुकी है, तो क्या वह पीएम श्री के मेधावी छात्रों को वॉल्वो व हवाई सफर पर भेजने का खर्च उठा सकती है?