महिला थाना की पुलिस ने गोरौल थाना क्षेत्र में दो प्राथमिक अभियुक्त के घर की कुर्की जप्ती की। कुर्की जप्ती के दौरान महिला थाना की पुलिस ने घर के सभी सामान को जप्त कर थाने पर ले आई। महिला थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि खाजेचंद छपरा निवासी महिला थाना के कांड संख्या 1/23 के प्राथमिक अभियुक्त रत्नेश कुमार एवं सुमंगल राय के घर की कुर्की जप्ती की गई है।