चक्रधर पुर रेलवे स्टेशन मे,तीनो नाबालिग किसी के बहकावे मे आ कर बेंगलोर काम के लिए जा रही थी की रेलवे के आर पी एफ के जवानों की नजर उन पर पड़ी पूछ ताछ करने पर तीनो की उम्र नाबालिग निकला तो उन्हें रिस्कयु कर रखा गया शुक्रवार के करीब 2बजे चाइल्ड लाइन को सौप दिया गया और परिजनों को बुला कर सौप दिया गया,सभी सुरक्षित घर चले गए इन दिनों इस तरह की घटनाएं आम बात हो गई