सोमवार सुबह 10:30 बजे आईटीआई कॉलेज के पास ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। चपेट में आने से एक 5 साल की मासूम की मौत हो गई पति-पत्नी को मामूली चोट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिखलिया निवासी जितेंद्र पिता छगन दापोरा में केला घड़ उठाने के लिए मजदूरी करने पत्नी दुर्गा और बच्ची प्रिया के साथ गया था। हादसे में प्रिया की मौत हो गई।