नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पास दो बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार शाम 5 बजे की है। मृतक मजदूर 41 वर्षीय मनोज राम हुसीर गांव का निवासी था। बताया जाता है कि मनोज राम कांके चौक रिंग रोड ब्रिज के पास जैसे पहुंचा पिठोरिया की ओर से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी।