मेडीखेड़ा और आजोलिया के खेड़ा के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक की क्षत विक्षत लाश मिली. प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है. सूचना पर बड़लियास भीलवाड़ा से भाई सहित परिवार के लोग चित्तौड़गढ़ अस्पताल पहुंचे जहां गंगरार थाने से पहुंचे सहायक पुलिस उप निरीक्षक देवी सिंह द्वारा बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे शव का पोस्टमार्टम कराया गया.