बुधवार 5 अक्टूबर 2025 नादौल जांच चौकी, मसौढ़ी अनुमंडल के अंतर्गत परिवहन जांच के क्रम में एक बड़ी कार्रवाई की गई। जांच के दौरान सूखा नारियल लदा एक ट्रक (पंजीयन संख्या BR01 GH8399) को रोका गया। प्रारंभिक जांच में वाहन में सूखा नारियल की बोरियाँ पाई गईं, किंतु गहन तलाशी के दौरान नारियल की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई बारह बोरियों में अवैध गांजा बरामद किया गया