महेंद्रगढ़ जिले के गांव बशीरपुर, घाटाशेर और तलोट की 865 एकड़ जमीन पर बनने वाले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब को विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस परियोजना का मुख्य टेंडर 22 अगस्त को जारी किया जा चुका है। इसकी प्री बीड 30 सितंबर को खोली जाएगी और 10 नवंबर तक अंतिम निविदाएं प्राप्त की जाएंगी।