सरवा के खरवा गांव में जोरिया में बच्चों को बचाने के क्रम में एक व्यक्ति की डूब कर मौत हो गई सदर अस्पताल में शनिवार सुबह 10:00 बजे पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक रमेश मांझी के भाई श्रवण मांझी ने बताया कि शुक्रवार को दो बच्चे जोरिया में नहा रहे थे उसी क्रम में दोनों डूबने लगे। जिसको बचाने के लिए रमेश मांझी कूद पड़ा और उसकी मौत हो गई।