चारपहिया वाहन की टक्कर से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित पिता कुलदीप ने आरोप लगाया कि हेमंत नामक युवक ने कार से उसकी पुत्री को टक्कर मार दी। घटना की शिकायत श्रीनगर थाने में करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे आक्रोशित पीड़ित मंगलवार दोपहर एसपी कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने भी निष्पक्ष जांच की मांग उठाई।