गुमला जिला के बसिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह मे बसिया कोनबीर नवाटोली चर्च के पास रांची सिमडेगा मुख्य मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, कार बुरी तरह से छतीग्रस्त हो गई। गनीमत रही की इस दुर्घटना मे किसी प्रकार की जान माल की छती नहीं हुई। कार चालक भी पूरी तरह से सुरक्षक्छित,कार उड़ीसा से रांची की ओर जा रही थीं।