खानपुर कस्बे के झालावाड़ बारां मेगा हाईवे पर आज मंगलवार को दोपहर 3:30 के लगभग अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल गाय का गोपुत्र सेना द्वारा उपचार किया गया। आसपास मौजूद लोगों द्वारा सूचना देने पर गोपुत्र सेना के संजय गुर्जर लक्ष्मण मीणा शिवम मीणा द्वारा तुरंत हाईवे पर पहुंचकर घायल गाय का उपचार किया।गोपुत्र सेना ने प्रशासन से अज्ञात वाहनों पर कार्रवाई की मांग की ।