राजधानी शिमला के जतोग क्षेत्र में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे एक बड़ा पेड़ सेना के जवानों की बिल्डिंग पर गिर गया। इस हादसे से बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा और उसमें रह रहे परिवार खतरे में आ गए।राहत दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। घटना में फंसे चार परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं।