नगर थाना क्षेत्र के महुआ शहीद मुहल्ले में स्थित एक पशुपालक के मवेशी घर में अचानक आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से जलकर तीन दुधारू गायों की दर्दनाक मौत हो गई। पशुपालक की पहचान महुआ शहीद के ही नवल किशोर केसरी के पुत्र रंजीत कुमार केशरी के रूप में की गई है। दोपहर 12 बजे पशुपालक रंजीत ने बताया कि रविवार की सुबह साढ़े तीन पड़ोसियों ने आग की सूचना दी। आनन फानन म