अहरौनी गांव में सरपंच पक्ष पर एक किसान की खड़ी फसल उजाड़ने का गंभीर आरोप लगा है। किसान का कहना है कि सरपंच शीला देवी के पति जेसीबी मशीन लेकर खेत में पहुंचे और धान की फसल नष्ट कर दी। शनिवार शाम 04 बजे अहरौनी गांव निवासी किसान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सर्वे नम्बर 642, रकबा 0.39 हेक्टेयर भूमि पर उसकी धान की फसल खड़ी थी। यह भूमि स्कूल के पास स्थित है।