तमकुहीराज डोल मेले में एक आखाड़े के डोल में भगवान शंकर की भूमिका निभाने वाले कलाकार के मौत के मामले में तमकुहीराज पुलिस ने मृतक कलाकार रामबहाल उम्र 21 वर्ष पुत्र गिरधारी निवासी बेलवा पलकधारी सिंह थाना कसया जनपद कुशीनगर के पिता गिरधारी के तहरीर पर डोल आँखड़ा आयोजन समिति के नौ लोगों के साथ ही ट्रैक्टर ट्राली व डीजे साउंड ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।