श्योपुर। श्योपुर से बडौदा होकर बारां राजस्थान को जाने वाला मार्ग बडौदा-बारां हाइवे 24 घंटे बाद शनिवार को 05:30 बजे खुल गया है, जिसके बाद दोनो और से आवागमन चालू हो गया है। बीते दो दिनों से क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण 24 घंटे से कुहांजापुर पुलिया से पानी बह रहा था जिसके कारण इस मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया था, जो शनिवार को चालू हो गया है।