मध्य प्रदेश के मन संत संत छोटे सरकार का आगमन नरसिंहपुर जिला के साईं खेड़ा नगर sh 44, में रोड स्थित दादा धूनीवाले के मंदिर में हुआ जहां पर उनके द्वारा आज रविवार के दिन मंदिर में पूजा अर्चना कर भक्तों से मिले साथ ही चर्चा दौरान संत छोटे सरकार द्वारा संदेश दिया गया। भक्तों ने प्रसादी भंडारा में भाग लिया, प्रसादी पाई, जय श्री दादा जी के जयकारे के साथ।