सरदारशहर के आसपालसर निवासी 30 वर्षीय पूर्णसिंह राजवी की सांप के काटने से मौत हो गई। पूर्णसिंह बालादेसर गांव में 30 अगस्त को खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया। सांप काटने के बाद पूर्णसिंह बेहोश हो गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उन्हें निजी वाहन से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले गए। वहां उपचार के दौरान मौत हो गई।