आज दिन मंगलवार 26 अगस्त 12:00 बजे आधुनिक युग में भारत डिजिटल तकनीक की ओर बढ़ता जा रहा है. एक गांव में आजादी के बाद से आज तक सड़क भी नहीं बनी है. यह तामिया अंतर्गत कपूरनाला पंचायत का नागदोन गांव है.यहां पे भारिया जनजाति के 75 घरों के 800 लोग रहते हे गांव के लोगों का कहना है कि आजादी को 79 वर्ष पूरे हो गए हैं लेकिन आज तक भी यहां पर सड़क का निर्माण नहीं हुआ है