गंगोत्री हाईवे गुरुवार सुबह 11 बजे भूस्खलन के कारण डबरानी के पास बंद हो गया था, जिस कारण वहां पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रुप से बंद हो गई थी, बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बद हाईवे डबरानी के पास शाम 4 बजे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल है। वहीं हर्षिल झील में डूबे गंगोत्री हाईवे का खोलने का कार्य निरंतर जारी हैं।