सिलवानी।अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर शनिवार को नगर में गणपति बप्पा का विसर्जन भावुक और भक्तिभाव से परिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में निकाले गए चल समारोह का शुभारंभ प्राचीन राम मंदिर जमुनियापुरा से हुआ, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए बजरंग चौराहा पहुंचा।