चाईबासा। कुमारडुंगी प्रखंड के कुंडियाधर गांव में सोमवार को एक जंगली भालू ने हमला कर किशोर को घायल कर दिया। घटना के बाद स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारडुंगी ले जाया गया था। जहां स्थिति गंभीर बनी रहने पर 11 बजे सदर अस्पताल रेफ़र कर दिया गया है। बच्चे का इलाज चाईबासा सदर अस्पताल में चल रहा है।