कांगड़ा ज़िले के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में मंगलवार शाम बादल फटने से भारी तबाही हुई, पंचायत घर, राशन डिपो में रखा 60 क्विंटल राशन,सरकारी स्कूल, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी और रावी नदी पर बन रहा पुल बह गया,एडवांस में भेजा गया 85 क्विंटल राशन भी नष्ट हो गया, क्षेत्र में करीब 300 स्थानीय लोग और 150 घुमंतू पशुपालक मौजूद हैं।