अंबाला में जहां रुक-रुक कर बरसात हो रही है, वहीं पहाड़ों पर मूसलाधार बरसात से अंबाला से गुजरने वाली मारकंडा, बेगना और रूण नदियां उफान पर हैं। इनके अलावा घग्गर और टांगरी में भी काफी पानी है। रूण और बेगना नदी ने नारायणगढ़ क्षेत्र में नुकसान पहुंचाया है।