नागौर जिले में आम लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए नागौर की साइबर थाना पुलिस ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। नागौर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया है ॉ,जिसमें साइबर थाना पुलिस अलग-अलग स्कूलों व कॉलेज में जाकर विद्यार्थियों को साइबर ताकि से बचाव के तरीके समझ रही है। एसपी ऑफिस ने गुरुवार शाम 6:00 बजे प्रेस नोट जारी करिए जानकारी दी है।