सोमवार की अपराह्न 4 बजे सलेमपुर गांव में मानिकपुर थाना की पुलिस ने मानिकपुर थाना कांड संख्या 153/24 मामले में सलेमपुर गांव के रहने वाले अंगद सिंह के पुत्र फरार अभियुक्त सूरज कुमार के घर ढोल बजवाकर इश्तिहार चिपकाए. मानिकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि 18 दिसंबर 2024 को पिस्तौल से लैस अभियुक्त पक्ष के लोगों ने मारपीट एवं छिनतई किया था.