झारखंड मद्ध निषेध विभाग के द्वारा राज्य के सभी जिलों में पूर्व के सरकारी शराब की दुकानों को निजी हाथों में देने की योजना के बाद 21 अगस्त तक आवेदन जमा लिया गया और 22 अगस्त की सुबह से राँची से ही ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें कारगिल चौक अवस्थित दुकान की ग्रुप की लॉटरी ₹1.5 करोड़ में बसंत मंडल के नाम हुई। 1 सितंबर से दुकान निजी हाथों में चली जाएगी।