बेरमो प्रखंड अंतर्गत सीसीएल बीएंडके एरिया की कारो परियोजना के लोकल सेल से जुड़े कोयला व्यवयायियों, ट्रक मालिकों ने शुक्रवार समय लगभग साढ़े बारह बजे रोड सेल में कोयला उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कोल ट्रांसपोर्टिंंग ठप कर दी। इसके कारण परियोजना के मुख्य मार्ग में वाहनों भी कतार लग गयी। सेल कमेटी के सदस्यों ने कहा कि लोकल सेल में कोयला उपलब्ध नहीं कराया जा रहा।