मधेपुरा शहर के पुरानी कचहरी कंपाउंड में गणपति बप्पा मोरिया संघ द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ सम्पन्न हो गया। दोपहर बाद से ही भक्तों की भीड़ आयोजन स्थल पर जुटनी शुरू हो गई थी। शाम चार बजे भगवान गणेश की प्रतिमा को बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ जुलूस निकालकर विसर्जन के लिए ले जाया गया।