कोलेबिरा विधायक ठेठईटांगर क्षेत्र पतराटोली एवं बिंझियाबांध में वितरण हुए जंगली हाथियों के आतंक से पीड़ित परिवारों से सोमवार को 3:00 बजे मुलाकात की ।जहां उन्होंने मदद स्वरूप चावल, तिरपाल टॉर्च मोबाइल सहित अन्य सामान दिया एवं हाथियों से बचने के उपाय बताएं। उन्होंने कहा कि घर में मिर्च का पाउडर और खैनी जरूर रखें हाथी आने पर उसे जलाएं।